Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के फैन्स सबसे ज्यादा Unlucky खिलाड़ी Sanju Samson को मानते हैं, जब भी कोई बड़ी सीरीज या मेगा टूर्नामेंट आता है। सबसे पहले टीम इंडिया से संजू की छुट्टी कर दी जाती है, अब अनलकी कहने जाने पर इस खिलाड़ी ने अपना बयान शेयर किया है। जिसे पढ़ इस खिलाड़ी के फैन्स काफी ज्यादा हैरान रहने हो जाएंगे, वहीं अभी संजू केरल टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं।
फिर से नहीं हुआ इस खिलाड़ी का टीम में चयन
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जहां इस सीरीज के लिए भी Sanju Samson का चयन भारतीय टीम के लिए नहीं हुआ है। इससे पहले संजू एशिया कप के लिए टीम के साथ बतौर बैकअप खिलाड़ी के तौर पर गए थे, उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए वो नहीं चुने गए। ऐसे में ये खिलाड़ी अपना पूरा समय इस वक्त घरेलू क्रिकेट को दे रहा है।
Sanju Samson को नहीं पसंद आता ये ‘Unlucky’ शब्द
*हाल ही में Sanju Samson का एक इंटरव्यू आया है सामने।
*फैन्स के Unlucky खिलाड़ी कहने पर बल्लेबाज ने दिया रिएक्शन।
*संजू ने कहा- मैं अपने आपको Unlucky खिलाड़ी नहीं मानता ।
*मैं जहां तक पहुंचा हूं, वहां पहुचंने के बारे में कभी नहीं सोचा था- संजू।
सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट डालते रहते हैं Sanju Samson
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
इस खिलाड़ी का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा आपने
A post shared by Charu (@charulatha_remesh)
कैसा रहा है अब तक का इंटरनेशनल करियर?
संजू सैमसन को अभी तक टीम इंडिया से ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, जिसके कारण इस खिलाड़ी ने काफी कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं। संजू ने भारतीय टीम से कुल 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस बल्लेबाज ने 390 रन बनाए और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में संजू टीम इंडिया से 24 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1 अर्धशतक के साथ उनके खाते में 374 रन हैं। IPL में संजू लंबे समय से राजस्थान टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वो लगातार टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, ऐसे में इस टीम को संजू पर पूरा भरोसा है।