Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बता दें कि अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर, बाबर एंड कंपनी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम ने खेले गए 9 मैचों में से 4 में जीत हासिल की तो उन्हें पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें भारत से वीजा देने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद रिजवान स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आते हैं। तो वहीं इस दौरान एक क्रिकेट फैंस रिजवान से पूछता है कि आप लोग इंडिया आया करें। तो वहीं इस फैन को जबाव देते हुए रिजवान कहते हैं- आप लोग वीजा दिया करें।
देखें मोहम्मद रिजवान की ये वायरल वीडियो
Rizwan replied “Ap log izzat Kiya Krein” 😭❤️pic.twitter.com/t0UWTGVvCa
— H A M Z A 🇵🇰 (@HamzaKhan259) November 12, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन
दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने 9 मुकाबले पाकिस्तान के लिए खेले, जिसमें उन्होंने 65.83 की औसत और 95.41 के स्ट्राइकर रेट से कुल 395 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- Mohammad Amir निकले दूसरे विराट कोहली, लाइव शो के बीच बोले- बेन स्टोक्स, बेन स्टोक्स