Dhoni (Image Credit- Instagram)
Dhoni क्रिकेट खेला या नहीं, फैन्स के बीच उनका क्रेज हमेशा बना रहता है। हर फैन धोनी के साथ एक सेल्फी लेकर बात करनी की पूरी कोशिश करता है, तो माही अपने फैन्स को निराश नहीं करते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी ने फैन्स का दिल जीत लिया है और उस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही वो वायरल भी हो रहा है इस समय।
Dhoni की कप्तानी में जीती थी टीम इंडियाम ने आखिरी ICC ट्रॉफी
जी हां, Dhoni की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार ICC की ट्रॉफी जीती थी, वो बात साल 2013 की है और उस समय धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। जहां खिताबी जंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था, बस उसके बाद विराट और रोहित की कप्तानी में टीम ICC ट्रॉफी जीतने में असफल रही है। अब टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रोहित की टीम 11 साल का सूखों खत्म करना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए काम आसान नहीं होगा।
अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते हैं Dhoni
*हाल ही में एयरपोर्ट से Dhoni का एक नया वीडियो आया है सोशल मीडिया पर।
*नए वीडियो में माही नजर आए वाइफ साक्षी के साथ, किया दिल जीतने वाला काम।
*एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय फैन्स के साथ ली सेल्फी, नहीं की कोई जल्दबाजी।
*काफी देर फैन्स के साथ खड़े रहे माही, लोगों का पसंद आया थाला का ये अंदाज।
एयरपोर्ट से Dhoni का ये वीडियो आया है हाल ही में सामने
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
फैन्स को माही की सादगी भी सबसे ज्यादा पसंद आती है
जी हां, फैन्स Dhoni के खेल के अलावा उनकी सादगी के भी कायल हैं, जहां हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में माही अपने करीबी दोस्त का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे, वहीं इस खास मौके पर धोनी एक दम सिंपल लुक में पहुंचे थे और उस दौरान उन्होंने अपने लंबे बालों को बांध रखा था।
कुछ दिनों पहले धोनी का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल
A post shared by Sumeet Kumar Bajaj (@bajaj.sumeetkumar)