BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फैन्स के बीच डरे-डरे लगते हैं हार्दिक पांड्या, भारी सुरक्षा के बीच आते-जाते हैं आज-कल

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के करियर का सबसे खराब IPL शायद इस साल का रहा है, जहां MI टीम की कप्तानी करते हुए पांड्या बुरी तरह फेल हुए हैं। ऐसे में अब कप्तान हार्दिक काफी निराश हैं और टीम में भी फूट की खबरें आने लगी है, इस बीच पांड्या का एयरपोर्ट से एक वीडियो आया है जिसमें वो डरे हुए लग रहे हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फ्लॉप रहे कप्तान साहब

जी हां, IPL 2024 में कप्तानी के अलावा हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी सुपर फ्लॉप रहे, जिसके कारण वो फैन्स के निशान पर लगातार बने हुए हैं। हार्दिक ने 10 मैचों में सिर्फ 197 रन ही बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। तो गेंदबाजी में पांड्या के खाते में 6 विकेट ही आए हैं और कुछ मैचों में तो उन्होंने गेंदबाज भी नहीं की। जिसे लेकर कई सवाल खड़े हुए थे और फिर उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी।

हार्दिक पांड्या को डर है शायद कोई फैन हमला ना कर दे

*एयरपोर्ट से MI टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो आया है सामने।
*इस वीडियो में काफी ज्यादा परेशान और डरे-डरे लग रहे हैं कप्तान हार्दिक।
*साथ ही पहले से ज्यादा सुरक्षा में रहने लगे हैं पांड्या, नहीं निकलते अकेले बाहर।
*MI टीम का अगला मैच अब वानखेड़े स्टेडियम में KKR से 3 अप्रैल को होगा।

एयरपोर्ट से हार्दिक पांड्या का ये वीडियो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

भाई के साथ पांड्या का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करना होगा खुद को साबित

IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा, ऐसे में हार्दिक को इस मेगा टूर्नामेंट में खुद को बतौर ऑलराउंडर के तौर पर साबित करना होगा। अगर वो दमदार प्रदर्शन करने में फेल रहते हैं, तो शायद ही आगे उनकी टीम इंडिया में जगह बने, वहीं रोहित के बाद पंत को टी20 के कप्तानी के लिए तैयार किया जा सकता है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है और बोर्ड ने उनपर भरोसा जताया है।

Exit mobile version