

कई टीमें आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, जिसमें से एक नाम RCB टीम का भी है। हर साल ये टीम फैन्स का दिल जीत लेती है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाती है। इस बीच आरसीबी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है, जिसे देखकर और पढ़कर फैन्स काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।
कमाल का क्रिकेट खेल रही है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
जी हां, IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार क्रिकेट खेल रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। रजत पाटीदार की टीम ने पहला मैच KKR के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम आसानी से जीत गई थी। उसके बाद टीम का दूसरा मैच चेन्नई से था, उस मुकाबले को भी RCB ने भी अपने नाम किया था। ऐसे में देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या टीम प्लेऑफ में जगह बना पाती है या नहीं।
मैदान के बाद RCB ने CSK को इंस्टा पर भी मात दी
*रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया की दुनिया में रचा नया इतिहास।
*इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी बनी RCB।
*RCB के इंस्टा पर हुए 17.8 मिलियन फॉलोअर्स, CSK का ये आंकड़ा है 17.7 मिलियन।
*वहीं मुंबई टीम को इंस्टा पर करीब 16 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं इस समय।
CSK को हराने के बाद काफी ज्यादा ही खुश हुए थे RCB टीम के खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
धोनी और विराट का ये वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
विराट ने नहीं छोड़ा है इस टीम का साथ
दूसरी ओर विराट कोहली और RCB टीम का रिश्ता एक दम पक्का है, जिसकी कई बार मिसाल भी पेश की जाती है। IPL का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, तब से विराट इस टीम का हिस्सा हैं। साथ ही कई साल वो टीम के कप्तान भी रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। दूसरी ओर विराट बोल चुके हैं कि, जब तक वो ये लीग खेलेंगे तब तक वो RCB टीम का ही हिस्सा रहेंगे।