अब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है, गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद वह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। हालांकि, इसके बाद 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।

ऐसे में कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। विराट कोहली चाहेंगे की वह वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सके और टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करे।