Babar Azam (Pic Source x)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के मुख्य कोच Gary Kirsten के साथ वो टीम के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पाकिस्तान टीम इस मुख्य टूर्नामेंट के सुपर 8 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी।
पाकिस्तान को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अमेरिका और भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। बाबर आजम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब रहा। यही नहीं उनकी कप्तानी भी काफी निराशाजनक थी। मोहसिन नक़वी ने इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वहाब रियाज और Gary Kirsten से रिपोर्ट मांगी है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से बहुत जल्द बाबर आजम को भी कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। हालांकि मोहसिन नक़वी ने यह कह दिया है कि फिलहाल बाबर आजम के कप्तान के रूप में भविष्य को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की जाएगी।
जिओ न्यूज़ के मुताबिक मोहसिन नकवी ने कहा कि, ‘फिलहाल बाबर आजम को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। मैं सिर्फ उन पूर्व खिलाड़ियों से बात कर रहा हूं जो पाकिस्तान क्रिकेट के बेहतर होने पर दिलचस्पी ले रहे हैं।’
अपने पूरे देश के इमोशन के साथ खेला है: वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ब्रॉडकास्टर के रूप में कार्य कर रहे थे उन्होंने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने यह बयान तब दिया जब पाकिस्तान को भारत और अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
वसीम अकरम ने मैच के बाद कहा था, ‘किसी को तो पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में सच्चाई बोलनी चाहिए। यह अब हाथ से निकल रहा है। किसी का मूड खराब है, वो उससे बात नहीं कर रहा है यह उससे बात नहीं कर रहा है। पूरे मुल्क के जज्बात का तुमने सत्यानाश मार के रख दिया है। हद होती है किसी चीज की। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।’