Skip to main content

ताजा खबर

फिर से टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनना चाहते हैं राहुल द्रविड़, कहा- “मैं अपनी जिंदगी के जिस पड़ाव….”

फिर से टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनना चाहते हैं राहुल द्रविड़, कहा- “मैं अपनी जिंदगी के जिस पड़ाव….”

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा इस पद के लिए बीसीसीआई ने नए आवेदन भी मंगवाए थे जिसके अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई थी। अब सभी के मन में एक ही सवाल था कि क्या मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ फिर से इस पद के लिए अप्लाई प्लाई करेंगे या नहीं, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है।

द्रविड़ ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह दोबारा अप्लाई नहीं करने जा रहे। राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवंबर 2023 में उनके कार्यकाल को बढ़ाया था। 51 वर्षीय द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है। यह टूर्नामेंट एक जून से 29 जून तक चलना है।

राहुल द्रविड़ नहीं करेंगे टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए अप्लाई

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ ने कहा, “यह (टी20 वर्ल्ड कप) आखिरी असाइनमेंट (बतौर हेड कोच) होगा। जिस तरह का शेड्यूल है और मैं अपनी जिंदगी के जिस पड़ाव पर हूं, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से आवेदन कर पाऊंगा। तो हां, जाहिर है कि यह मेरा आखिरी असाइनमेंट होगा। लेकिन यह (टूर्नामेंट का महत्व) मेरे लिए अलग नहीं है।”

आपको बता दें कि, राहुल द्रविड़ के बाद अगले हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का नाम है। गंभीर भी हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा, ”मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करोगे।”

गंभीर आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने थे और केकेआर 10 साल बाद खिताबी सूखा समाप्त करने में सफल रही। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी। वह 2007 में टी20 वर्ल्ड टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे।

আরো ताजा खबर

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 50, 100, 150, 200, 250 में बना अनोखा रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma & Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में चार दिन का खेल हो चुका है। कानपूर में खेले जा रहे टेस्ट...

अक्टूबर 01 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sanju Samson (Image Credit- Instagram) 1) साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, देखें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?...

कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम का नवीकरण करेगा UPCA, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

Rajiv Shukla (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के मेंबर राजीव शुक्ला ने आज 30 सितंबर, सोमवार को घोषणा...

Irani Cup में भाग लेने के लिए ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, पढ़ें बड़ी खबर 

(Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 30 सितंबर को भारत के बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश...