Virat Kohli (Pic Source-X)
पर्थ टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले Virat Kohli से एक बार फिर से सभी को सुपर शो की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने काफी आसानी से सभी फैन्स और टीम के आरमानों पर पानी फेर दिया। जहां विराट एक बार फिर से वो ही गलती कर बैठे, जिसे लिए वो काफी मशहूर हैं।
Virat Kohli के साथी भी रहे आज तो सुपर फ्लॉप
एक तरफ डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में Virat Kohli काफी सस्ते में आउट हो गए, तो दूसरी तरफ उनके साथी औ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से निराश किया। जहां हिटमैन इस सीरीज का अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे, ऐसे में पहली पारी में रोहित अपना विकेट गिफ्ट में दे गए और महज 3 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इससे पहले बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ भी कप्तान साहब ने टेस्ट क्रिकेट में काफी घटिया बल्लेबाजी की थी, जिसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। साथ ही अब सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित को फैन्स हद से ज्यादा Troll कर रहे हैं और उनपर एक से बढ़कर एक मीम बनाए जा रहे हैं इस समय।
Virat Kohli की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया मिचेल स्टार्क ने
*महज 7 रन बना कर मिचेल स्टार्क की गेंद पर Virat Kohli हुए कैच आउट।
*ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर फिर मात खा गए विराट और थमा बैठे कैच।
*पहले गेंद को छोड़ने की सोच रहे थे कोहली, फिर सही समय पर बल्ला नहीं हटा पाए।
*कोहली पहले भी लगातार ऐसे आउट होते आए हैं, स्टार्क ने उठाया इसी कमजोरी का फायदा।
आप भी देखो Virat Kohli किस तरह आउट हुए
Mitchell Starc sends Virat Kohli packing!#AUSvIND pic.twitter.com/2AzNllS7xT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
कुछ इस तरह गिरा था यशस्वी जायसवाल का विकेट
FIRST BALL OF THE TEST!
Mitchell Starc sends Adelaide into delirium.#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/pIPwqlX3dJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
वापसी में शुभमन गिल ने कितने रन बनाए हैं?
टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण पर्थ में हुआ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पिंक बॉल से दूसरे टेस्ट मैच के जरिए गिल ने टीम इंडिया में वापसी की है। लेकिन वापसी के साथ ही गिल ने काफी निराश किया है, जहां ये बल्लेबाज भी पहली पारी में फेल रहा और महज 31 रन बनाकर आउट हो गया। वहीं इस दौरान केएल राहुल को दो बार किस्मत का साथ मिला, लेकिन उसके बाद भी वो 37 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी को स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया और ये बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खुल पाया और वैसे पंत भी 21 रन बना पाए।