Gary Stead On NewZealand Cricket Team (Pic Source-X)
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनकी टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। न्यूजीलैंड के दो शानदार बल्लेबाज फिन एलन और Devon Conway अब पहले से काफी बेहतर है। यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल थे लेकिन अब दोनों ही पहले से ज्यादा फिट है।
चोटिल होने की वजह से आक्रामक सलामी बल्लेबाज फिन एलन पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे। यही नहीं फरवरी महीने में Conway के अंगूठे में चोट लग गई थी और इसी वजह से शानदार खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग नहीं ले पाए थे।
गैरी स्टीड ने आज यानी 16 मई को टीम की ट्रेनिंग कैंप में रिपोर्टर को बताया कि, ‘फिन एलन नेट्स में है और हम उन्हें अच्छी तरह से ट्रैक कर रहे हैं। उनकी पीठ में अभी भी थोड़ा दर्द है लेकिन हमारा यही प्लान है कि इस हफ्ते में वो पूरी तरह से फिट हो जाए और ट्रेनिंग में और भी कड़ी मेहनत करें। Conway भी पहले से काफी बेहतर है। वो फिलहाल अपने घर में है लेकिन अगले हफ़्ते वो भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।’
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करना चाहेगी न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड टीम को आगामी टूर्नामेंट में ग्रुप सी में शामिल किया गया है। बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्म-अप मैच में भाग नहीं लेगी। उन्होंने वार्म-अप मैच खेलने से मना कर दिया है।
इसको लेकर गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पिछले दो महीनों से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे हैं। यही नहीं टीम के कुछ खिलाड़ियों ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे में भी न्यूजीलैंड की ओर से खेला था। इस ग्रुप में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसलिए हम यही कोशिश कर रहे हैं कि अनुभवी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।’