Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)
Ajinkya Rahane को भले ही टीम इंडिया से खेलने के मौके अब नहीं मिलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL खेल रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काफी काम कर रहा है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है और उसी से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है।
KKR टीम का फिर से मिला Ajinkya Rahane को साथ
जी हां, IPL मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में Ajinkya Rahane को किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन फिर ऑक्शन के आखिरी दिन इस बल्लेबाज को KKR टीम ने अपने नाम कर लिया। पहले भी अजिंक्य रहाणे इस टीम से खेल चुके हैं, ऐसे में KKR को उनके खेलने का तरीका पता है। दूसरी ओर इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुंबई टीम ने अपने नाम की थी, ऐसे में रहाणे ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे।
Ajinkya Rahane को सुबह-सुबह वर्कआउट करना पसंद है
*अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane की एक तस्वीर आई है सोशल मीडिया पर सामने।
*जहां इस तस्वीर में ये बल्लेबाज GYM में खड़ा हुआ नजर आ रहा है, हाथ में है Dumble।
*सुबह 7 बजे कि है ये तस्वीर, साथ ही अजिंक्य रहाणे इस दौरान दिख रहे हैं सुपर फिट।
*रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड और IPL 2025 के लिए फिटनेस पर काम कर रहा है ये खिलाड़ी।
आप भी देखो Ajinkya Rahane की ये तस्वीर
Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)
SMAT की ट्रॉफी के साथ बल्लेबाज की तस्वीर
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
अब तो मुश्किल है टीम इंडिया में वापसी
Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, वो मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था। उसके बाद इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में फिर कभी वापसी नहीं हुई, लेकिन रहाणे ने हार नहीं मानी और वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। ऐसे में आगे भी अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, साथ हा बोर्ड भी अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है। दूसरी ओर टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज 6 महीने बाद इंग्लैंड से खेलनी है, उसमें भी विराट और रोहित की जगह फिक्स नहीं है।