BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फिटनेस का भूत सवार हो गया है कप्तान Rohit Sharma पर, पहले दिन का खेल खत्म होते ही किया ये काम

Rohit Sharma (Source X)

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले, टीम इंडिया को एक लंबा ब्रेक मिला था। इस दौरान कप्तान Rohit Sharma ने अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम किया था, जहां कप्तान साहब ने GYM और पार्क में काफी पसीना बहाया था। वहीं अब टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है और उसके बाद भी रोहित का फिटनेस पर पूरा फोकस है, जिसका नजारा पहले दिन के खेल के बाद देखने को मिला।

पहली पारी में रहे सुपर फ्लॉप रहे थे Rohit Sharma

जी हां, कप्तान Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बल्ले से फेल रहे थे, इस दौरान वो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित के अलावा विराट भी 6 के स्कोर पर आउट हुए थे, तो गिल का खाता भी नहीं खुला था। साथ ही केएल भी 22 गज पर फ्लॉप रहे, तो पंत 39 बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन जडेजा और अश्विन ने दमदार बल्लेबाजी कर, टीम इंडिया की लाज बचा ली थी।

हर दिन Rohit Sharma कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं

*चेपॉक स्टेडियम से कप्तान Rohit Sharma का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*कप्तान रोहित का ये वायरल वीडियो पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद का है ।
*इस दौरान कोच अभिषेक नायर के साथ हिटमैन मैदान पर दौड़ लगाते हुए आए नजर।
*ब्रेक के दौरान भी फिटनेस पर नायर के साथ ही काम कर रहे थे रोहित शर्मा।

Rohit Sharma का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल

Captain Rohit Sharma working hard for comeback in next inning.💪🔥

Getting ready for Roar @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/TNj2s7Zsbo

— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 19, 2024

टीम इंडिया दूसरे दिन हुई ऑल आउट

वहीं टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन ऑलआउट हो गई, जहां टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए। इस दौरान टीम की तरफ से जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली, जो अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने अपने करियर का ये 6वां शतक लगाया था, साथ ही ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक था और 108 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी ने भी अर्धशतक लगाया था और 56 रनों की पारी खेली थी।

इस गेंदबाज ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

Exit mobile version