Rohit And Jadeja (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा, जहां इस खिताबी जंग में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। एक तरफ इस साल टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है, तो वहीं पैट कमिंस की टीम ने 8 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का होगा और दोनों टीमें इसके लिए कड़ी तैयारी करने में लगी है। इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था, तो ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है और इस दौरान दोनों ही मैच काफी गजब के हुए थे।
साल 2003 फाइनल की हार याद है टीम इंडिया को
साल 2023 में टीम इंडिया ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं, साथ ही लीग स्टेज में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था। चेन्नई में हुए इस मैच में रोहित की टीम ने जीत अपने नाम की थी और वर्ल्ड कप 2023 का विजय आगाज किया था। वहीं साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, जहां दादा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास उस हार का हिसाब करने का एक शानदार मौका है।
टीम इंडिया ने नेट्स में किया कई घंटे अभ्यास
*वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया टीम।
*अहमदाबाद पहुंंची भारतीय टीम ने किया नेट्स में कड़ा अभ्यास।
*रोहित, केएल, जडेजा सहित बल्लेबाज कर रहे हैं खास तैयारी।
*भारतीय टीम के गेंदबाज भी खिताबी जंग के लिए नहीं छोड़ रहे कोई कसर।
ICC ने शेयर किया टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
फाइनल मुकाबले के लिए कुछ प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।