BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फाइनल में भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने कुल दूसरी बार जीता Under-19 Asia Cup, पढ़ें मैच पूरा लेखा-जोखा 

फाइनल में भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने कुल दूसरी बार जीता Under-19 Asia Cup, पढ़ें मैच पूरा लेखा-जोखा 

फाइनल में भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने कुल दूसरी बार जीता Under-19 Asia Cup, पढ़ें मैच पूरा लेखा-जोखा 

Bangladesh U19 vs India U19, Final (Image Credit- Twitter X)

ACC U19 Asia Cup, 2024 Final: यूएई में जारी एसीसी अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच आज 8 दिसंबर, रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर, कुल दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बांग्लादेश खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। तो वहीं अब कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ कर दिखाया है।

फाइनल में बांग्लादेश के Iqbal Hossain Emon को शानदार गेंदबाजी करने के लिए ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से नवाजा गया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी करने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवाॅर्ड भी दिया गया।

भारत बनाम बांग्लादेश, फाइनल मैच का हाल

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 49.1 ओवर में मात्र 198 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश के लिए मुहम्मद साहिब जेम्स ने 40, मोहम्मद रिजवान हुसैन ने 47 और विकेटकीपर फरीद हसन फायसल ने 39 रनों की पारी खेली। तो वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए युधजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा किरन चोरमई, केपी कार्तिकेय और आयुष मातरे को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब भारत बांग्लादेश से मिले 199 रनों के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 35.2 में सिर्फ 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मैच में टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी की वजह से 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ही 26 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।

Exit mobile version