Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन टीम इस समय बेहतरीन स्थिति में नहीं है। भारत को 36 ओवर के भीतर ही पांचवा झटका लग चुका है। रवींद्र जडेजा इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा का विकेट जोश हेजलवुड ने अपने नाम किया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे हैं फाइनल मैच में रवींद्र जडेजा को सूर्यकुमार यादव से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया।
तमाम लोगों को उम्मीद थी कि रवींद्र जडेजा फाइनल में बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में 63 गेंद में चार चौकों की मदद से 54 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी भारतीय टीम
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की। नॉकआउट मुकाबले को मिलकर भारतीय टीम ने फाइनल से पहले 10 मैच खेले थे और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की। वो लीग स्टेज से बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर थे।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और लगातार 8 मैच अपने नाम किए है। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी। दोनों ही टीमें काफी अच्छे फॉर्म में है और देखना यह होगा कि कौनसी टीम इस फाइनल को अपने नाम करती है?