Yashasvi Jaiswal (Image Source: X)
इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में य़शस्वी जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। हालांकि, मैच के दौरान वह फील्डिंग के लिए भी सुर्खियों में रहे, जब उन्होंने फजलहक फारूकी को रन आउट किया था।
मैच के बाद यशस्वी ने स्वीकार किया कि वह फजलहक फारूकी और नवीन उल हक के बीच इस बात को लेकर असमंजस में थे कि गेंद को स्टंप पर फेंका जाए या नहीं। आखिरी में उन्होंने फैसला किया और तेज दौड़ लगाते हुए स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दी।
मुकाबले में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम का आखिरी विकेट पारी के आखिरी गेंद पर फारूकी के रूप में गिरा, जब यशस्वी जायसवाल ने उन्हें रन आउट किया। इसके बाद भारत ने 15.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुकाबले के बाद बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यशस्वी जायसवाल ने उस रन आउट के बारे में कहा, मैं थोड़ा कन्फ्यूज था, मारू की नहीं मारू। फिर मैंने सोचा कि मैं वहां पहुंच सकता हूं और उसे आउट कर सकता हूं। इसलिए, मैंने दौड़कर स्टंप्स पर प्रहार किया।
यहां देखें वीडियो
Explosive batting display with @imVkohli 🤝
That sprint & run-out 😎
Conversations with Captain @ImRo45 🙌
In conversation with fifty-up @ybj_19 👌👌 – By @ameyatilak
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia #INDvAFG