BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फखर जमान और नारूमोल चायवई ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड 

#image_title

Naruemol Chaiwai and Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अप्रैल महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस पिछले महीने का ये अवाॅर्ड पाकिस्तान के फखर जमान जीतने में कामयाह रहे हैं।

तो दूसरी तरफ महिला कैटेगिरी में यह अवाॅर्ड थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नारूमोल चायवई जीतने में सफल रही हैं। गौरतलब है कि इन दोनों ही क्रिकटरों ने अप्रैल महीने में खेले गए वनडे क्रिकेट में अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इस अवाॅर्ड के लिए पिछले हफ्ते नामित किए गए थे, जिसके बाद आईसीसी क्रिकेट डाॅट काॅम (icc-cricket.com) पर हुई वोंटिंग के बाद आईसीसी ने फखर जमान और नारूमोल चायवई को ये अवाॅर्ड देने की घोषणा की। बता दें कि इस वोटिंग में आईसीसी के एक स्पेशल पैनल के अलावा, हाल ऑफ फेमर्म, पूर्व खिलाड़ी और मीडिया के कुछ लोंगो ने हिस्सा लिया था।

सिदरा अमीन के बाद यह अवाॅर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने फखर

दूसरी ओर फखर जमान नवंबर 2022 में सिदरा अमीन के बाद से आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। गौरतलब है कि फखर ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 शतकीय पारियां खेली थी।

दूसरी आपको फखर जमान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 70 वनडे और 76 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 192 टेस्ट, 3148 वनडे और 1433 टी-20 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे, जिसने फाइनल तक का सफर तय किया था।

Exit mobile version