Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी कप्तानी को लेकर भी जाने जाते हैं। हाल में ही रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था। तो वहीं इससे पहले टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।
साथ ही रोहित की कप्तानी का आईपीएल में क्या ही कहना। बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुल 5 बार आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया है। दूसरी ओर, अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने बड़ा बयान दिया है। हैडिन का कहना है कि रोहित की कप्तानी में प्लेयर्स उसके लिए खेलते हैं।
रोहित की कप्तानी को लेकर ब्रैड हैडिन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर ब्रैड हैडिन ने LiSTNR podcast पर कहा- आप देखेंगे कि रोहित शर्मा समग्र रूप से एक बेहतरीन कप्तान हैं। आईपीएल में उन्हें काफी सफलता मिली है।
रिकी पाॅन्टिंग के जाने के बाद वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। उसे वहां 10 साल से अधिक हो गए हैं, प्लेयर्स उसके लिए खेलते हैं। सामरिक रूप से, वह उतना ही अच्छा है जितना वह आपको भारत में और भारत के बाहर की परिस्थितियों में मिलेगा।
साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा की ही कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम यूएस और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि, आईपीएल में रोहित अब कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
फ्रेंचाइजी ने रोहित की जगह गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। देखने लायक बात होगी कि मुंबई हार्दिक की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?