Ramandeep Singh (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 में 11 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था, जहां केकेआर ने 18 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम इस सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी। हालांकि इस मैच के खत्म होने के तुरंत बाद BCCI ने केकेआर के प्लेयर रमनदीप सिंह पर मोटा फाइन ठोका है।
बीसीसीआई ने रमनदीप सिंह पर IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में ये फाइन लगाया है। बीसीसीआई ने रमनदीप पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता में खेले गए मैच के दौरान बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम कोलकाता के बल्लेबाज के खिलाफ उठाया है।
रमनदीप सिंह को लेकर बीसीसीआई ने जारी किया प्रेस रिलीज
आईपीएल की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है, “कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह पर 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 60वें मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रमनदीप ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया।”
प्रेस रिलीज में आगे बताया गया है कि रमनदीप सिंह ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी भी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। ऐसे में रमनदीप सिंह को मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा बोर्ड को भरना होगा। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रमनदीप सिंह पर ये जुर्माना किस कारण से लगा है। इस केस में कोई सुनवाई नहीं होगी।
गौरतलब है कि, आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के अंतर्गत आता है कि आप खेल की भावना के विपरीत कोई काम करते हुए पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ ऐक्शन लिया जा सकता है। हालांकि, मैच देखने वाले मानते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी से जुड़ी ये खबर पढ़कर आपका दिल टूट सकता है