PM Modi With Team India (Photo Source: X)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मास्को में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को लेकर तमाम फैंस को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। यही नहीं उन्होंने भारतीय टीम की जीत की ‘असली कहानी’ भी तमाम फैंस के सामने साझा की।
बता दें, भारतीय टीम ने 29 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराया था। एक समय दक्षिण अफ्रीका इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में था और उन्हें अंतिम पांच ओवर में 30 रनों की जरूरत थी। हल्की इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आप सब ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को काफी अच्छी तरह से मनाया होगा। क्या आपने मनाया या नहीं? आप सब सम्मानित महसूस कर रहे थे या नहीं। भारत की इस जीत की सड़क की एक असली कहानी भी है। आज के भारतीय युवा अंतिम गेंद तक हार नहीं मानते है। सभी युवा खिलाड़ियों ने अंतिम समय तक हार नहीं मानी। यह खुशी सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है बल्कि बाकी खेलों में भी यह है।’
आगामी पेरिस ओलंपिक को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पक्ष रखा
26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा भरोसा है कि भारत इस आगामी टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारतीय एथलीट ने हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। इस बार पेरिस ओलंपिक में भी भारत की ओर से काफी अच्छी टीम जाएगी। भारत के युवा खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास काफी ज्यादा है और हमें पूरा भरोसा है कि इस टूर्नामेंट में भी कई खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।’
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।