BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

प्रज्ञान ओझा की सलाह पर सहमत हुए आकाश चोपड़ा, कहा- यह खिलाड़ी नंबर-4 के लिए बिल्कुल फिट

प्रज्ञान ओझा की सलाह पर सहमत हुए आकाश चोपड़ा, कहा- यह खिलाड़ी नंबर-4 के लिए बिल्कुल फिट

प्रज्ञान ओझा की सलाह पर सहमत हुए आकाश चोपड़ा, कहा- यह खिलाड़ी नंबर-4 के लिए बिल्कुल फिट

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीते मंगलवार को तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जो टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच था। हालांकि, इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।

दरअसल, तिलक वर्मा ने अब तक इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की है। साथ ही कुछ दिग्गज खिलाड़ी ने तिलक वर्मा को नंबर-4 के पोजीशन पर खेलने की राय भी दी है।

श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी को लेकर अभी संशय बना हुआ है

दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी को लेकर अभी संशय बना हुआ है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने हाल ही में कहा था कि भारत को नंबर-4 पर तिलक वर्मा को खेलने का मौका देना चाहिए। जिस पर अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी सहमति व्यक्त की है।

आकाश चोपड़ा का कहना है कि, आमतौर पर हम उन लोगों को भूल जाते हैं जो वहां नहीं हैं। नंबर-4 पोजीशन को लेकर लगातार यह बहस होती रही है। हमने वनडे सीरीज के दौरान भी इस बारे में बात की थी। हमने उस स्थान पर तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को देखा, अक्षर पटेल को भी उस स्थान पर आजमाया गया, भले ही वह उस जगह के लिए उम्मीदवार नहीं थे।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, उस समय भी और हम अभी भी श्रेयस अय्यर या केएल राहुल के बारे में चर्चा कर रहे थे, है ना? जब वे वापस आएंगे तो मुझे लगता है कि तिलक को इंतजार करना चाहिए। लेकिन इस समय, अगर हम उन्हें नहीं देखते हैं, तो क्यों नहीं तिलक को इस जगह पर आजमाने की कोशिश की जा सकती है।

यहां पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की Team India को लेकर भविष्यवाणी, कहा- बेहतर बल्लेबाजी पिच पर भारत को…

Exit mobile version