BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

प्यूमा के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं विराट कोहली; क्या है इसके पीछे का कारण?

प्यूमा के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं विराट कोहली क्या है इसके पीछे का कारण

प्यूमा के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं विराट कोहली क्या है इसके पीछे का कारणप्यूमा के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं विराट कोहली क्या है इसके पीछे का कारण

Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: X)

भारत के स्टार बल्लेबाज और एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट विराट कोहली (Virat Kohli) कथित तौर पर प्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के साथ अपना आठ साल पुराना करार खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

CNBC-TV 18 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दुनिया को यह जानकारी दी है। CNBC रिपोर्टर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) प्यूमा इंडिया का साथ छोड़कर एक साल पुराने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एजिलिटास स्पोर्ट्स से जुड़ रहे हैं, जिसकी स्थापना 2023 में प्यूमा के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली ने की थी।

आठ साल बाद प्यूमा से अलग हो रहे हैं Virat Kohli

हालांकि, इस रिपोर्ट के जवाब में, प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा, “विराट कोहली के साथ प्यूमा का रिश्ता लंबे समय से है और जारी है।” इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान के इस फैसले के साथ उनका प्यूमा के साथ लंबे समय से चला आ रहा रिश्ता खत्म हो रहा है, जो साल 2017 में 110 करोड़ रूपये के सौदे के साथ शुरू हुआ था।

CNBC-TV 18 और अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) प्यूमा इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) अभिषेक गांगुली द्वारा स्थापित कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स का नया चेहरा बनने जा रहे हैं। कोहली न सिर्फ एजिलिटास स्पोर्ट्स के प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करेंगे, बल्कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी होगी।

CNBC-TV 18 की X पोस्ट के अनुसार, “एक पार्टनरशिप दूसरी पार्टनरशिप का सपोर्ट करने के लिए खत्म होती है, जो विराट और अभिषेक गांगुली के बीच थी। इसके अलावा, विराट एजिलिटास में कुछ इक्विटी भी रखेंगे। #ViratKohli @PUMA के साथ अपने 8 साल के रिश्ते को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सूत्रों ने @blitzkreigm को बताया कि @imVkohli एक घरेलू कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे, जिसमें उनकी हिस्सेदारी भी है।”

यहां देखिए वो पोस्ट –

Exit mobile version