Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिस गेल (Chris Gayle) दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाले क्रिकेटरों में शुमार है। क्रिकेट के मैदान पर गेल के चौके-छ्क्कों की बारिश देखने के लिए क्रिकेट फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती थी।
तो वहीं आए दिन किसी वीडियो या फोटो के माध्यम के क्रिस गेल फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। दूसरी ओर, आज 16 जनवरी को क्रिस गेल की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें फैंस के से काफी प्यार मिल रहा है। वीडियो में गेल जमैका के पोर्टमोर स्थित गैस स्टेशन पर औचक ही पहुंच जाते हैं और वहां वह लोगों के वाहनों में ईंधन भरवाते हुए नजर आते हैं, जिसके पैसे क्रिस गेल खुद अपनी जेब से देते हैं।
साथ ही गेल को वीडियो में यह कहते हुए आसानी से सुना जा सकता है कि यह आपका भाग्यशाली दिन है। आज आपकी गैस मुझ पर है, ठीक है? इसके अलावा गेल फैंस के साथ हाथ मिलाते व सेल्फी खिंचाते हुए भी नजर आते हैं।
देखें क्रिस गेल की सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो
Chris Gayle paying for everyone’s gas last night at a gas station in Portmore 🤯⛽️ pic.twitter.com/fFT2KSCjcS
— The Tropixs (@Tropixsofficial) January 15, 2024
क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको क्रिस गेल के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो 44 वर्षीय खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेले हैं। तो वहीं इस दौरान गेल के बल्ले से 7215 टेस्ट, 10480 वनडे और 1899 टी20 रन निकले हैं। साथ ही उन्होंने 142 आईपीएल मैचों में 39.72 की औसत से 4965 रन भी बनाए हैं।
साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में 73, वनडे करियर में 167 और टी20 इंटरनेशनल करियर में 20 विकेटों को भी अपने नाम किया है। वह साल 2021 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- One World One Family Cup 2024: जाने वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के बारे में सब कुछ जो आपको पता होना चाहिए?