Shahid Afridi With His New Born Grandson (Pic Source-X)
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सितंबर 2023 में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की थी। हाल ही में 24 अगस्त को शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अलियार अफरीदी रखा गया है। इस बीच शाहिद अफरीदी ने अपने नवजात पोते के साथ काफी समय बिताया, जिसका वीडियो सामने आया है।
बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हराया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी अपने पोते के साथ क्वालिटी समय बिताते हुए देखे जा सकते हैं। उन्होंने पोते को गोद में उठा रखा है और इस दौरान उनकी बेटी भी साथ नजर आती है।
यहां देखें वीडियो:
Shahid Afridi holding his grandson in his hands and his daughters are also present here Masha’Allah!!
he’s the youngest grandfather in the world. Love you, Lala ♥️😍#ShaheenShahAfridi #ShahidAfridi #babyboy pic.twitter.com/8gZlk0rTrc— Syed Abdurrehman🇵🇰 (@abdurrehmansayz) August 27, 2024
शाहीन अफरीदी की बात करें तो उनका प्रदर्शन पहले टेस्ट में काफी खराब रहा था और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो पारी में सिर्फ दो ही विकेट झटके थे। हालांकि, आगामी टेस्ट में शानदार तेज गेंदबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
पहला टेस्ट खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा था कि, ‘मैं इसको लेकर कोई भी बहाना नहीं बनाऊंगा लेकिन हमने उस तरीके से नहीं खेला जैसा हमने सोचा था। हम लोगों को लगा कि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और इसी वजह से हम लोग चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर खेलने उतरे थे।’
पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 565 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गया। फिर बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी और उसने बिना विकेट खोए इसे अपने नाम किया।