Praveen Kumar, Ishan Kishan and Shreyas Iyer. (Image Source: X)
BCCI vs Shreyas Iyer and Ishan Kishan: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने खिलाड़ियों द्वारा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को महत्त्व दिए जाने को लेकर चल रही बहस पर अपने विचार साझा किए हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपने-अपने राज्य की टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने से इनकार करने के कारण उन्हें 2023-24 सीजन के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया।
‘पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है?’: Praveen Kumar
हालांकि, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी लीगों के माध्यम से पैसा कमाना गलता नहीं है, लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को भी महत्त्व देने का सुझाव दिया। आपको बता दें, BCCI की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर ने तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए सेमीफाइनल में खेला।
प्रवीण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, “मैं यह बात लंबे समय से कह रहा हूं। पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है? पैसा कमाना चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप घरेलू नहीं खेल रहे हैं, देश को महत्व नहीं दे रहे हैं। यह बात अब खिलाड़ियों के मन में मजबूती से बैठ गई है।”
‘ये बिल्कुल भी सही नहीं है’
प्रवीण कुमार ने आगे कहा, “मैं एक महीने पहले आराम कर लूंगा, फिर आईपीएल खेल लूंगा। ये मानसिक रूप से होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मानसिक रूप से आप इतने पैसों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं। लेकिन ये बिल्कुल भी सही नहीं है। एक खिलाड़ी को चीजों को संतुलित करने की जरूरत है। पैसा महत्वपूर्ण है, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देना गलत है।”