BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पैट कमिंस ने दिवंगत शेन वाॅर्न के 55वें जन्मदिन पर उनकी विरासत को खास तरीके से दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो 

Shane Warne (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट जगत आज 13 सितंबर को दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वाॅर्न (Shane Warne) का 55वां जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर वाॅर्न को साथी क्रिकेटर्स और अन्य लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए हैं।

तो वहीं अब इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट व वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) वाॅर्न को एक खास तरह से श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए हैं। बता दें कि वाॅर्न के जन्मदिन पर cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वाॅर्न की जिंदगी और क्रिकेट का सार कमिंस ने बड़े ही काव्यात्मक तरीके से फैंस को बताया है।

इस वीडियो में कमिंस ने वाॅर्न को लेकर कहा- हम विकेटों की गिनती तो कर सकते हैं, लेकिन जिन भावनाओं को हम माप नहीं सकते, वे भावनाएं, वे भावनाएं जो उन्होंने हमारे अंदर पैदा कीं थी। यह आनंद की सरल अनुभूति है।

क्रिकेट की सफेद पोशाक में एक गोल-मटोल चेहरा, उसने 12 साल की उम्र में गेंद उठाई और 15 साल की उम्र में उसने क्रिकेट की दुनिया पर अपना जादू चला दिया। वह सिर्फ एक असाधारण लड़का था। इसका मतलब था कि वह हममें से एक जैसा महसूस करता था, उसने हमें संघर्ष करते हुए दुनिया छोड़ दिया, और क्रिकेट जगत को पराजित कर दिया।

देखें पैट कमिंस की ये वीडियो

Happy birthday, Warnie.

A poetic tribute to the life and magic of Shane Keith Warne, as read by Australia Test captain Pat Cummins ⚡️⚡️⚡️ pic.twitter.com/PNqgIrgU7f

— cricket.com.au (@cricketcomau) September 13, 2024

बता दें कि शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैय्या मुरलीधरण के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट चटकाए हैं।

इसके अलावा साल 1992 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वाॅर्न ने 339 इंटरनेशनल मैचों में 1001 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वह आईपीएल 2008 में अपनी कप्तानी में राजस्थान राॅयल्स को चैंपियन भी बना चुके थे।

Exit mobile version