Pat Cummins (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं उनकी वापसी पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपणी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर प्रशंसा की है। दरअसल ब्रॉड और एंडरसन की स्टार गेंदबाजी जोड़ी पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है। हालांकि एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट में एंडरसन टीम में शामिल होने से चूक गए थे लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वह वापसी कर चुके हैं।
बता दें कि एंडरसन ने अपनी टीम के लिए 180 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 686 विकेट लिए हैं, जबकि ब्रॉड ने 165 टेस्ट मैचों में 598 विकेट चटकाएं हैं। दिलचस्प बात यह है कि 37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज 2023 के तीन टेस्ट मैचों में 16 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
जरूरी नहीं कि ऐसा उनकी उम्र के कारण है- पैट कमिंस
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि, उन्हें बाहर रखना हमेशा बातचीत का हिस्सा होता है, जरूरी नहीं कि ऐसा उनकी उम्र के कारण है। दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड पर इस सीरीज में काम का बड़ा बोझ है, इसलिए हमें कोई जल्दी नहीं है। पांच दिन एक लंबा समय है और उम्मीद है कि इसका मतलब यह है कि उन्हें बहुत सारे ओवर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लेकिन 41 साल की उम्र में जिमी के लिए अपने खेल के टॉप पर रहना और अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक होना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। और यही बात ब्रॉड के लिए भी लागू होती है, जो अपने तीसवें दशक में हैं। यह सचमुच प्रभावशाली है। क्या मैं खुद को 41 साल की उम्र में नई गेंद से ऐसे प्रदर्शन करते हुए देख सकता हूं? शायद नहीं, मैं 30 का हूं और मुझे 41 का लगता है।