Pat Cummins (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने टीम के दो खिलाड़ियों के बारे में बड़ा दावा किया है। दरअसल उन्होंने कहा कि चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन धमाकेदार रहने वाला है।
बता दें ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि, वे दोनों अपने खेल में टॉप पर हैं और अक्सर मौके का फायदा उठाने से चूकते नहीं हैं। वे दोनों वाकई बहुत अच्छा खेल रहे हैं। स्टीव ने इस दौरे पर शतक बनाया है। मैं हमेशा की तरह उनसे बड़ी चीजों की उम्मीद कर रहा हूं।
स्मिथ और लाबुशेन से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें हैं
हालांकि इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संघर्ष करते भी नजर आए हैं जिसका इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फायदा भी उठाया है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लेकिन स्मिथ और लाबुशेन से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें हैं। दरअसल एशेज सीरीज में अब तक इन दोनों का बल्लेबाजी प्रदर्शन उनकी बाकि के परफॉरमेंस से थोड़ा कम रहा।
एशेज सीरीज से पहले स्मिथ का औसत 59.68 और लाबुशेन का औसत 45.86 था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को इस बार अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। बता दें स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों के किफायती गेंदबाजी की बदलौत तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने फायदा उठाया। एक ओर जहां डेविड वार्नर का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के चिंता का कारण बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को रोकने में सराहनीय काम किया है।
बता दें लाबुशेन और स्मिथ के खिलाफ इंग्लैंड की सफलता सिर्फ किसी एक गेंदबाज के अच्छे प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है बल्कि यह सभी इंग्लिश गेंदबाजों का प्रयास है। हालांकि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की प्रतिभा को कम नहीं आंकना चाहिए। स्मिथ का फॉर्म में वापसी करने का इतिहास रहा है। वह वापसी करना अच्छे से जानते हैं। इसलिए चौथा टेस्ट काफी रोमांचक रहने वाला है।
यहां पढ़ें: Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के रिकॉर्ड को अपने दिमाग से खेलने नहीं दे रहे हैं David Warner!