Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से इतना अच्छा नहीं रहा है। वो कोशिश लगातार कर रहे हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। हालांकि अब उन्होंने एक बहुत ही सही फैसला लिया है। पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में है जहां उन्हें स्टीलबैक्स के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर की ओर से वार्म अप इंटर टीम मुकाबले में खेलते हुए देखा गया।
पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्हें बहुत ही कम मुकाबले खेलने को मिले थे। टूर्नामेंट के पहले हाफ में उनका प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा।
यह भी पढ़े: एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया बड़ा खुलासा, बताया एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट मुकाबले में आखिर किस वजह से ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा हार का सामना
नॉर्थम्पटनशायर की ओर से इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं बख्शा। नॉर्थम्पटनशायर क्लब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पृथ्वी शॉ की इस पारी की पूरी वीडियो साझा की गई है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय बल्लेबाज काफी आत्मविश्वास के साथ अपनी इस पारी को खेल रहे हैं और यह देखकर उनके तमाम फैंस भी काफी खुश हैं।
यह रही वीडियो:
Getting straight down to business. 💪
A rapid 65 off just 39 balls for Prithvi in the 2XI this morning. 🤩 pic.twitter.com/5gOxJJj9ZS
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 1, 2023
पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि पिछले काफी समय से कई युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से फिलहाल पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
हालिया समय में इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका मैच एशिया कप भी। पृथ्वी शॉ का अभी भारतीय टीम में वापसी करना इतना आसान नहीं लग रहा है, हालांकि टीम मैनेजमेंट की निगाहें भी उन पर जरूर होगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में यह युवा खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी करने को जरूर देखेगा।