BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पृथ्वी शाॅ को बड़ा झटका, विजय हजारे ट्राॅफी के लिए नहीं मिली मुंबई क्रिकेट टीम में जगह

पृथ्वी शाॅ को बड़ा झटका विजय हजारे ट्राॅफी के लिए नहीं मिली मुंबई क्रिकेट टीम में जगह

पृथ्वी शाॅ को बड़ा झटका विजय हजारे ट्राॅफी के लिए नहीं मिली मुंबई क्रिकेट टीम में जगह

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि टैलेंटेड बल्लेबाज को आगामी विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए मुंबई क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए हाल में ही मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने पहले तीन मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। लेकिन इस टीम में पृथ्वी शाॅ को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, युवा बल्लेबाज हाल में ही सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 जीतने वाली मुंबई क्रिकेट टीम का हिस्सा था, लेकिन वह बल्ले से प्रभावी नजर नहीं आए।

SMAT 2024 में खेले गए 9 मैचों में पृथ्वी सिर्फ 197 रन ही बना पाए। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ सिर्फ 10 रनों की ही पारी खेली थी। साथ ही वह पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए थे। तो वहीं अब खिलाड़ी को विजय हजारे टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई क्रिकेट टीम ने जगह नहीं मिली है। इसके अलावा भारतीय टीम से भी करीब तीन साल से वह बाहर चल रहे हैं।

प्रदर्शन के बजाए गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं पृथ्वी शाॅ

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शाॅ गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा उनके बचपन के कोच भी कह चुके हैं कि पृथ्वी शाॅ का फ्रेंड सर्कल बदल गया है और उस सर्कल में उन्हें क्रिकेट के ऊपर ध्यान देने के लिए कहने वाला कोई नहीं है।

खैर, इस साल अक्टूबर में उन्हें रणजी ट्राॅफी के पहले चरण के लिए मुंबई क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया था। इसके अलावा इस साल खेले गए चार रणजी मैचों में पृथ्वी सिर्फ 59 रन ही बना पाए है। शायद यही एक वजह रही है कि उन्हें अब खेल के बड़े प्रारूप में नजरअंदाज किया जाने लगा है।

Exit mobile version