BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पूर्व PCB प्रमुख जका अशरफ का बड़ा बयान कहा – ‘मैंने बाबर आजम को रेड बाॅल क्रिकेट में कप्तान बनाए रखने की पेशकश की थी’

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने रेड बाॅल क्रिकेट में पूर्व कप्तान बाबर आजम को कप्तान बने रहने की पेशकश की थी। हालांकि, इसके बाद बाबर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, और कहा था कि एक प्रारूप में कप्तान रहने के बजाय मैं हर प्रारूप से कप्तानी के पद से हटाया जाना पसंद करूंगा।

गौरतलब है कि भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने के बाद, बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि व्हाइट बाॅल क्रिकेट में बाबर आजम शाहीन अफरीदी को रिप्लेस करते हुए टीम की कमान दोबारा से संभालें।

जका अशरफ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि Cricketpakistan.pk. के हवाले से कहा जका अशरफ ने बाबर आजम को लेकर कहा- मैंने रेड बाॅल क्रिकेट के लिए बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने की पेशकश की, लेकिन हम सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करना चाहते थे। उन्होंने यह कहते हुए जवाब दिया कि अगर उन्हें एक प्रारूप में कप्तान के रूप में हटाया जाएगा, तो वे सभी फाॅर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे।

अशरफ ने आगे कहा- इसके बाद मैंने उन्हें (बाबर आजम) को सुझाव दिया कि आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने पर अधिक ध्यान दें। जाहिर तौर पर यह स्पष्ट था कि कप्तानी के दबाव से निपटना बाबर आजम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था।

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें तो वह बहुत ही जल्द पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाली है। सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Exit mobile version