BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, किसी भी समय इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार 

Robin Uthappa (Photo via Getty Images)

पूर्व भारतीय और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर रहे राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि क्रिकेटर पर कथित तौर पर पीएफ धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पूर्व क्रिकेटर को गिरफ्तार करने का आदेश क्षेत्रीय पीएफ अधिकारी शदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया है।

मामले को लेकर और जानकारी दें तो पूर्व क्रिकेटर पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्राॅड प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजमेंट संभालते हुए कर्मचारियों से 23.36 लाख की सैलरी काटी गई, लेकिन उसे कर्मचारियों पीएफ खाते में ना जमा कराने का आरोप है।

4 दिसंबर को उथप्पा को गिरफ्तार करने का वारंट जारी हो चुका है। India.com के अनुसार 4 दिसंबर को लिखे पत्र में कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस को क्रिकेटर के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हालांकि, वारंट पीएफ कार्यालय को वापस कर दिया गया, क्योंकि जब पुलिस खिलाड़ी को गिरफ्तार करने गई, तो वह घर पर मौजूद नहीं थे। तो वहीं अब केआर पुरम पुलिस क्रिकेटर का पता लगाने और कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं। आदेश के मुताबिक, अगर उथप्पा कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान कर देते हैं, तो वारंट रद्द हो जाएगा।

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीत चुके हैं उथप्पा

बता दें कि जब भारत ने साउथ अफ्रीका में हुए पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो उस विजेता टीम का राॅबिन उथप्पा अहम हिस्सा थे। इसके अलावा जब साल 2014 में आईपीएल खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था, तो उस सीजन उथप्पा ऑरेंज कैप होल्डर थे।

खैर, अपने 10 साल के क्रिकेट करियर में राॅबिन ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 934 और 249 रन बनाए। इसके अलावा उथप्पा ने खेले 205 आईपीएल मैचों में 27.51 की औसत से कुल 4952 रन बनाए हैं।

Exit mobile version