Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है। वहीं बीते सोमवार को इस एशियाई टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है। जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट में काफी हलचल है। इस टीम में चोट के बाद केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा वापसी कर रहे हैं। वहीं शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इन अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद कुछ लोग काफी हैरान हुए, तो वहीं कुछ को पहले से इसकी उम्मीद थी। रोहित शर्मा एशिया कप में टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे। इस बीच टीम इंडिया की घोषणा के बाद से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने अपनी राय रखी है।
भारत को हराने के लिए रोहित-कोहली को जल्दी आउट करना होगा- सलमान बट
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का कहना है कि अगर बाबर आजम एंड कंपनी को एशिया कप 2023 मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो उन्हें भारत के स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी आउट करना होगा। सलमान बट का मानना है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा और कोहली पर बहुत अधिक निर्भर होगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर निर्भर है। वे उन पर बहुत निर्भर हैं। वीडियो में उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा और कोहली को जल्दी आउट करना बहुत महत्वपूर्ण होगा। ये दोनों मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं। पाकिस्तान को बस दो विकेट जल्दी लेने की जरूरत है, और फिर ये सुनिश्चित करें कि वे अपने दो विकेट जल्दी न गंवाए।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन ने इस टीम को बताया फेवरेट