BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पूर्व दिग्गजों ने दी अपनी राय, बताया Team India क्या सुधार कर सकती है अगली बार

पूर्व दिग्गजों ने दी अपनी राय, बताया Team India क्या सुधार कर सकती है अगली बार

पूर्व दिग्गजों ने दी अपनी राय, बताया Team India क्या सुधार कर सकती है अगली बार

(Photo Source: Instagram)

Team India अपनी घटिया बल्लेबाजी के कारण पिंक बॉल टेस्ट मैच हार गई, जिसके बाद रोहित की सेना को आलोचना का सामना करना पड़ा है काफी ज्यादा। इस बीच दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम अगले मैच में क्या सुधार कर सकती है।

Team India को लेकर दिग्गजों ने दी अपनी राय

Team India की हार के बाद मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम को क्या-क्या सुधार करने चाहिए तीसरे टेस्ट मैच में। सबसे पहले मैथ्यू हेडन ने कहा कि- एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, भले इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी नहीं थी लेकिन टीम को इतनी जल्दी आउट नहीं होना चाहिए था। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी में काम करना होगा तीसरे टेस्ट मैच में, हेडन के अनुसार टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी थी। हरभजन सिंह ने बताया कि- टीम इंडिया को बल्लेबाजी में साझेदारी में थोड़ी बड़ी बनानी होगी, एडिलेड में बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए और अगले मैच में टीम को 300-350 रन बनाने होंगे ऐसे में बाकी काम गेंदबाज कर देंगे।

इस वीडियो में आया Team India को लेकर बयान

एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी

कब खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच?

*Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 तारीख से खेला जाएगा।
*पर्थ और एडिलेड के बाद अब तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान पर होगा अब।
*इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों में हो सकते हैं कुछ बड़े वाले बदलाव भी।
*कप्तान रोहित शर्मा का फोकस बल्लेबाजी में वापसी करने पर होगा पूरा।

Travis Head के खिलाफ प्लान बनाना होगा भारतीय टीम को

जी हां, टीम इंडिया के लिए धाकड़ बल्लेबाज Travis Head सिर दर्द साबित होते जा रहे हैं, जहां उन्होंने एडिलेड में भी 140 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को हेड के खिलाफ खास प्लान बनाना होगा, वरना ये बल्लेबाज बाकी के तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का काम खराब कर सकता है। साथ ही देखना ये भी अहम होगा की क्या जेडजा को तीसरे टेस्ट मैच के लिए अंतिम 11 में शामिल किया जाएगा या नहीं।

Exit mobile version