BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra को जूता करोबारी ने लगाया 33 लाख का चूना! पढ़ें पूरी खबर 

#image_title

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के साथ एक जूता कारोबारी ने 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। तो वहीं इसको लेकर क्रिकेटर ने जूता करोबारी कमलेश पारेख और उसके बेटे ध्रुव पारेख पर आईपीसी की धारा 406 के तहत हरिपर्वत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

तो वहीं आपको इस मामले के बारे में और अधिक जानकारी दें तो जूता करोबारी ने आकाश से अपने एक स्पोर्ट्स शू ब्रांड में 57.8 लाख रुपए निवेश करने की बात कही थी। तो वहीं काॅन्ट्रैक्ट के अनुसार ध्रुव ने वादा किया था कि वह 30 दिन बाद 20 प्रतिशत लाभ के साथ आकाश के पैसे वापिस कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और अंत में पूर्व क्रिकेटर को पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

तो वहीं जब आकाश ने अपने बकाया पैसे की मांग की तो कारोबारी ने पोस्ट-डेटेड चेक उपलब्ध कराए जबकि एक साल में सिर्फ 24.5 लाख रुपए की रिकवरी हो पाई है। साथ ही इस दौरान दो चैक बाउंस हो गए। बता दें कि लाभ को हटाकर अभी भी 33.3 लाख रुपए क्रिकेटर के जूता करोबारी के पास फंसे हुए हैं।

Akash Chopra को जूता करोबारी ने लगाया 33 लाख का चूना!

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर की माने तो आकाश चोपड़ा ने FIR के हवाले से कहा कि हमने औपचारिक रूप से नोटरी समझौते में डील की थी, जिसमें लिखा था कि ध्रुव को 20% लाभ के साथ 30 दिनों के भीतर पैसा वापस करना था, लेकिन पैसे के लिए पोस्ट-डेटेड चेक प्रदान किए गए थे, जिसमें से दो बाउंस हो गए और अभी तक सिर्फ 24.5 लाख रुपए की वापसी हो पाई है।

तो इस मामले की जांच से जुड़े हरिपर्वत पुलिस स्टेशन के Arvind Kumar ने कहा- हमें उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘आशा है तुम आने वाले दिनों में मेरे रिकाॅर्ड को तोड़ दोगे’ Virat Kohli के ऐतिहासिक शतक पर महान Sachin Tendulkar

Exit mobile version