BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का दावा, WTC ने टेस्ट क्रिकेट को पहुंचाया है काफी नुकसान

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का दावा, WTC ने टेस्ट क्रिकेट को पहुंचाया है काफी नुकसान

#image_title

Mark Butcher. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। वो खुद टेस्ट क्रिकेट की गिरावट को देखकर काफी परेशान है। मार्क बुचर के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट को बेहतर करने की जगह उसे और नुकसान पहुंचाया है।

मार्क बुचर ने यह बयान तब दिया जब दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज में अपनी B टीम की घोषणा की। बता दें, SA20 की वजह से दक्षिण अफ्रीका के कई अनुभवी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे और इसी चीज को लेकर तमाम लोगों ने फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट की जमकर आलोचना की है।

मार्क बुचर ने Wisden Cricket Weekly पॉडकास्ट पर कहा कि, ‘एक चीज जो उन लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए की थी वो थी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। मुद्दा यह है कि आपकी द्विपक्षीय सीरीज को प्रशंसकों और उसमें खेल रहे दो देशों के खिलाड़ियों की कल्पना पर हावी होना होगा। फिर व्यापक क्रिकेट देखने वाले लोगों की और इसका एकमात्र तरीका यह है कि वे प्रतिस्पर्धी हों और यह हमेशा से ऐसा ही था।’

यह सरेंडर करने जैसा है: मार्क बुचर

मार्क बुचर ने आगे कहा कि, ‘जहां पर भी यह हुआ है वहां बदलाव देखने को मिला है। खिलाड़ियों की वेतन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुझे इन सब चीजों से कोई भी दिक्कत नहीं है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हो रही है लेकिन यह सरेंडर करने जैसा है।’

बता दें, आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन की शुरुआत 2019 में की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में कुल 61 मैच खेले गए थे। पहले चक्र में भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरा चक्र का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version