Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बने हुए रहते हैं, वहीं क्रिकेट के अलावा इस खिलाड़ी को शायरियों का भी शौक है। जो समय-समय इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाता है, ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने फिर से इंस्टा पर शेयर किया है फैन्स के साथ में।
वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं शिखर धवन
कई महीनों से शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, वो सिर्फ IPL ही खेलते हैं। वहीं हाल ही में बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, जितना उन्हें भगवान ने दिया है वो पा कर खुश है और वापसी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप के लिए ना चुने जाने पर उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा था। आगे बोलते हुए बल्लेबाज ने कहा की वो अपने बेटे को आज भी काफी ज्यादा मिस करते हैं।
शिखर धवन आज-कल जख्मों की बात करते हैं फैन्स के साथ
*इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज शिखर धवन ने नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*एक बार फिर से वीडियो में धवन का शायरी वाला अंदाज देखने को मिला है।
*वहीं इस रील में धवन जिंदगी के जख्मों से जुड़ी शायरी कर रहे हैं।
*थोड़ी ही देर में काफी ज्यादा ही वायरल हो गई है धवन की रील।
एक नजर शिखर धवन की शायरी वाले अंदाज पर भी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
IPL की लिए तैयार हो रहा है अब ये बल्लेबाज
शिखर धवन अब घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं, ऐसे में वो सिर्फ IPL ही खेलते है और वो इस समय लीग में पंजाब टीम का हिस्सा हैं। वहीं IPL 2024 को लेकर वो अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं, जिससे जुड़ा पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था अपने फैन्स के साथ में। वैसे IPL 2023 में धवन की कप्तानी में पंजाब टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी, जिसके बाद इस साल फैन्स को टीम और धवन से ज्यादा उम्मीदे हैं।
हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया था गब्बर ने
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)