BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से हुई भारी मिस्टेक, शाहीन अफरीदी को बताया दुनिया के टाॅप 10 बल्लेबाजों में से एक!

#image_title

Zaka Ashraf and Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि हाल में ही 19 जुलाई, बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आगामी सीजन का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।

बता दें कि एशिया कप के आगामी सीजन के शेड्यूल की घोषणा के समय, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीसीबी चीफ जाका अशरफ से बड़ी गलती हो गई है। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान अशरफ ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को गेंदबाज की बजाए बल्लेबाज बताया है।

जाका अशरफ से हुई भारी मिस्टेक

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान जाका अशरफ ने कहा- हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम है. अगर आप बल्लेबाजी की बात करें तो हमारे कप्तान (बाबर आजम) दुनिया में नंबर एक (आईसीसी वनडे रैंकिंग) हैं। यदि आप दूसरे बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं तो टाॅप के पांच बल्लेबाजों में पाकिस्तान का नाम है।

अशरफ ने आगे कहा- तो वहीं आप शाहीन शाह अफरीदी के बारे में बात करें तो उनका नाम टाॅप के 10 बल्लेबाजों में आता है। पाकिस्तान की टीम इस समय जैसे खेल रही है, तो मेरी शुमकामनाएं टीम के साथ हैं और मुझे दोनों फाॅर्मेट में पाकिस्तान टीम पर फक्र है।

देखें वीडियो

एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मैच नेपाल के साथ

दूसरी तरफ आपको एशिया कप में पाकिस्तान के मैचों के बारे में जानकारी दें तो टीम अपने पहले मैच में 30 अगस्त को नेपाल से लाहौर में भिड़ेगी और इसके बाद उसका सामना 2 सितंबर को भारत के साथ श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में बाबर एंड कंपनी किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है?

Exit mobile version