BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पीसीबी ने सोहेल तनवीर को जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

#image_title

Sohail Tanvir. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें, सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ 2007 में किया था। यह टी-20 मुकाबला था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 62 वनडे और 57 टी-20 मुकाबलों में भाग लिया।

यही नहीं सोहेल तनवीर 2009 टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता पाकिस्तान टीम के स्क्वॉड में भी शामिल थे। सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सोहेल तनवीर भी इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पीसीबी के मुताबिक सोहेल तनवीर ने कहा कि, ‘मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ ने मुझे जूनियर चयन समिति का हेड नियुक्त किया है। यह बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस चुनौती के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे अपने युवा खिलाड़ियों के ऊपर काफी भरोसा है और उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

पाकिस्तान के पास टैलेंट की कमी नहीं है और मैं इन सभी खिलाड़ियों को अपने अनुभव से काफी चीजों के बारे में बताने के लिए काफी उत्सुक हूं।’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। हाल ही में बाबर आजम ने भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम की कमान सौंपी है और शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तानी दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम की कप्तानी अभी किसी भी खिलाड़ी को नहीं सौंपी है और जल्द ही इसको लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है। सोहेल तनवीर यही चाहेंगे कि वो अपनी इस भूमिका को अच्छी तरह से निभाए।

Exit mobile version