Najam Sethi (Image Source: PCB Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप 2023 को हाईब्रिड माॅडल में पाकिस्तानी की मेजबानी में आयोजित करवाने के लिए दो मैदानों को नाम सुझाया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर काफी तनाव चल रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सचिव जय शाह अपने एक बयान में कह चुके हैं एशिया कप 2023 के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। तो दूसरी ओर पीसीबी ने भी इशारे दिए हैं कि अगर एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है, तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नही लेगी।
हालांकि, इससे पहले मई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की हुई मीटिंग में पीसीबी प्रमुख नजम सेठी प्रस्ताव दे चुके हैं कि भारत एशिया कप में अपने मैचों को यूएई में खेल सकता है। लेकिन इसे भारत के साथ-साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सिरे से नकार चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान ने एशिया कप को आयोजित करवाने के लिए दो मैदानों के नाम सुझाए हैं।
पीसीबी ने रखा ये प्रस्ताव
जियो न्यूज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के पहले चार मैचों को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में आयोजित करवाने की प्लानिंग की है, तो इसके बाद बचे हुए टूर्नामेंट को यूएई के दुबई इंटननेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करवाने की पीसीबी की योजना है।
तो वहीं पीसीबी को उम्मीद है कि शारजाह और अबु धाबी के मुकाबले, दुबई में एशिया कप के ज्यादा मैच टिकट बिक सकते है। साथ ही पीसीबी को एशिया कप पाकिस्तान से बाहर आयोजित करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं क्योंकि यह क्रिकेट को उनके देश में दोबारा शुरू करने के प्रयासों को खतरे में डाल सकता है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि एशिया कप 2023 कब और कहां खेला जाता है। दूसरी ओर आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल व वैन्यू को लेकर एसीसी की मीटिंग को आयोजित हो सकती है।