BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने भारत को कहा ‘दुश्मन देश’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

#image_title

Zaka Ashraf. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने की उम्मीद वाले दावेदारों में से एक है, जो पहली बार विशेष रूप से भारत में आयोजित होने वाला है। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में उनका अभियान यादगार नहीं रहा, लेकिन एशियाई परिस्थितियों में, ‘मेन इन ग्रीन’ हमेशा खतरनाक टीमों में से एक रहेगी।

कप्तान बाबर आजम एंड कंपनी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बुधवार, 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची। भारतीय क्रिकेट फैंस द्वारा राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और बाबर और शाहीन अफरीदी जैसे प्लेयर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी सराहना की।

जब क्रिकेट दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के लिए छोटे कदम उठाने लगा था, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक इंटरव्यू के दौरान एक विवादित बयान दिया जिससे बड़ा हंगामा मच गया। वायरल वीडियो में अशरफ ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट देने की बात कही थी। हालांकि, बातचीत के दौरान, उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ‘दुश्मन मुल्क’ की यात्रा का जिक्र किया।

वीडियो में जका अशरफ ने कहा है कि, “खिलाड़ियों का मनोबल ऊपर रहना चाहिए, जब ये कोई दुश्मन मुल्क हो या कोई भी जगह खेलें, जहां प्रतियोगिता हो रही हो, तो उन्हें देश के पूर्ण समर्थन के साथ जाना चाहिए और उन्हें एक अच्छे तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।”

One side, Pakistan cricket team received enthusiastic welcome in India.

Other side, Pakistan Cricket Board (PCB) Chairman Zaka Ashraf termed India as “Dushman Mulk” (enemy country).

So, no matter what we do, Pakistan’s mentality & agenda is clear. pic.twitter.com/oUbz8MYsl5

— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 28, 2023

दो वार्म अप मैच खेलेगा पाकिस्तान

1992 वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान क्रमशः 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस खेल खेलेंगे। ये दोनों मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। प्रैक्टिस मैचों के बाद, पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के साथ इस मार्की इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें: तो इस कारण भारत दौरे से नाराज हुए Jonny Bairstow

Exit mobile version