BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘पीएम के लिए पनौती शब्द इस्तेमाल किया जाना गलत है’ वर्ल्ड कप में भारत की हार पर नरेंद्र मोदी को लेकर Gautam Gambhir

#image_title

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इस हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे।

हालांकि, मोदी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचना कुछ राजनेताओं को ठीक नहीं लगा और उन्होंने मोदी को लेकर बैडलक बताते हुए ‘पनौती’ तक कह डाला था। दूसरी ओर, अब इस मसले पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्ल्ड कप चैंपियन गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) का बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर का कहना है कि यह एक गलत शब्द है, खासकर एक प्रधानमंत्री के लिए।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि गंभीर ने हाल में ही ANI को दिए एक पाॅडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि वे इस मसले पर क्या सोचते हैं तो गंभीर ने कहा- ये जो शब्द का इस्तेमाल किया गया था ना पनौती। यह एक सबसे खराब शब्द है जो किसी के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है, खासकर देश के प्रधानमंत्री के लिए।

गंभीर ने आगे इस पाॅडकास्ट में कहा- 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में डाॅक्टर मनमोहन सिंह भी वहां पर थे मौजूद थे। अगर हम वो मैच हारे होते और वो डाॅक्टर मनमोहन सिंह हमसे मिलने आते तो इसमें क्या खराबी होती।

देखें गौतम गंभीर की यह वीडियो

EP-120 with Gautam Gambhir premieres on Saturday at 5 PM IST

“No one can come and walk over my players,” Gautam Gambhir on Naveen-ul-Haq controversy#ANIPodcastwithSmitaPrakash #GautamGambhir #Dhoni

Tune in here: https://t.co/LLgzRg3fCS pic.twitter.com/mHhRROyn4S

— ANI (@ANI) December 8, 2023

दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप के बारे में बताएं तो ऑस्ट्रेलिया भारत को हराकर रिकाॅर्ड छठवीं बार वर्ल्ड कप ट्राॅफी को अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री Richard Marles भी अहमदाबाद पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: खतरें में हैं रोहित शर्मा का T20I रिकॉर्ड, हिटमैन को जल्द पछाड़ेंगे डेविड मिलर

Exit mobile version