Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
अभी हाल में ही भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे और बहू रिबावा जडेजा के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। स्टार क्रिकेटर के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का कहना है कि उनका बेटा शादी के बाद बिल्कुल ही बदल गया है और इस बात की पूरी तरह से उनकी बहू रिबावा जिम्मेदार है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें खेद है कि उनका बेटा क्रिकेटर बना। इसके अलावा जडेजा के पिता ने अपनी बहू पर प्राॅपर्टी हड़पने का भी आरोप लगाया है। एक ही शहर में रहने के बाद उन दोनों की आपस में ज्यादा बातचीत नहीं होती है।
दूसरी ओर, अब रविंद्र जडेजा के पिता द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर क्रिकेटर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जडेजा की यह प्रतिक्रिया पिता के एक इंटरव्यू के वायरल होने के बाद कुछ घंटे बाद सामने आई है। क्रिकेटर ने पूरी तरह से इन आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही जडेजा ने कहा है कि यह उनकी पत्नी की सामाजिक छवि को खराब करने की बस एक चाल है।
रविंद्र जडेजा की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा जो कुछ भी उस स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में कहा गया है कृप्या उसे नजरअंदाज करें। इसके अलावा उन्होंने फोटो एक फोटो भी शेयर की जिसमें गुजराती में लिखा-
दिव्य भास्कर को दिए इंटरव्यू में बेतुके बातें कही गई हैं और ये सभी बातें झूठी और निरर्थक हैं। इस इंटरव्यू में जो भी कहा गया है उसे मैं सिरे से खारिज करता हं। मेरी पत्नी की इमेज को धूमिल करने का प्रयास काफी निंदनीय व अशोभनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है कि लेकिन अच्छा होगा कि मैं सार्वजनिक रूप से कुछ ना कहूं। धन्यवाद।
Let’s ignore what’s said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024