Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
अनुभवी भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें उनकी करियर के शुरुआती दिनों के दौरान एक तेज गेंदबाज से लेग स्पिनर बनने की सलाह दी थी। युजी ने स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया और आईपीएल में अपनी टीम के लिए कई विकेट चटकाए हैं।
मैंने अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी- युजवेंद्र चहल
बता दें एक इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने बताया कि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन फिर उनके पिता ने उन्हें स्पिनर बनने की सलाह दी थी। बता दें यूजी ने कहा कि, पहले मैं स्कूल में तेज़ गेंदबाज़ था. मैं तब की बात कर रहा हूं जब मैं 6-7 साल का था। मेरे पिताजी एक विश्वविद्यालय के लिए खेलते थे। वास्तव में, वह पांच सालों तक विश्वविद्यालय के कप्तान भी रहे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं एक तेज गेंदबाज था लेकिन पिताजी ने मुझसे कहा कि, इस शरीर के साथ तो नहीं होगा। फिर मैंने लेग-स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं है कि मैंने किसी को देखकर सीखा, दरअसल यह अपने आप ही हो गया। मैंने आठ साल की उम्र से लेग स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था।
यूजी ने आगे कहा कि, जब मैं 10 साल का था तो मैंने पहली बार हरियाणा के लिए अंडर-14 खेला। वहीं से प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई। अब लगभग 23 साल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2017 में युजी को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहा था।
युजवेंद्र चहल ने कहा कि, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी की है। माही भाई ने मुझसे एक बार ऐसा करने के लिए कहा था। दरअसल साल 2017 में हम श्रीलंका में खेल रहे थे और एक बाएं हाथ का बल्लेबाज बैटिंग कर रहा था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बीच-बीच में ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने जवाब दिया कि मैंने नेट्स में भी गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने फिर भी मुझे इसे आज़माने के लिए कहा। मैंने कुछ गेंदें फेंकी और फिर कहा कि रहने दो। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में अचानक से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना आसान नहीं है।
यहां पढ़ें : RCB को लेकर युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा, फैंस ने भी अब जमकर किया RCB फ्रेंचाइजी को ट्रोल