Tom Curran (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर टॉम करन इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इन्विंसिबल की ओर से भाग ले रहे हैं। यही नहीं टॉम करन बिग बैश लीग 2024-25 सीजन में भी बेहतरीन वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनको मेलबॉर्न स्टार्स ने 2 साल के प्री-ड्राफ्ट अनुबंध के लिए अपनी टीम में शामिल किया है और वो इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।
टॉम करन ने हाल ही में अपने चार मुकाबलों के सस्पेंशन को लेकर बड़ा खुलासा किया। इसके बाद घुटने में चोट लगने की वजह से वो सिर्फ दो ही मैच खेल पाए। टॉम करन इस बात से काफी खुश है कि सिडनी सिक्सर्स ने उनके साथ नहीं छोड़ा और उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया। बता दें, इंग्लिश ऑलराउंडर का सिडनी सिक्सर्स के साथ 6 साल का कार्यकाल अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक टॉम करन ने कहा कि, ‘पिछले साल जो मेरे साथ हुआ था वह कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता है। हमने और सिक्सर्स ने मिलकर इस पूरे मामले को एक साथ सही किया। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि सिक्सर्स ने भी मेरा साथ दिया। जब भी मैं फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने के लिए मैदान पर उतरता था तो मुझे हमेशा ही सम्मानित महसूस होता था। इस फ्रेंचाइजी में मेरे कई दोस्त रहे हैं।’
फैसला लेने का यही सही समय है: टॉम करन
अनुभवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यही सही समय है बदलाव करने का। इस चार्ज की टीम भी काफी अच्छी है और उनका प्रदर्शन हर सीजन में काफी शानदार रहा है। मैं उन खिलाड़ियों में से हूं जो अपनी टीम के लिए हमेशा ही लॉयल रहते हैं। आप लगातार बदलने की कोशिश नहीं करते हैं। जिन भी टीमों से मैं खेला हूं उन सबको यह पता है कि मैं उनके प्रति काफी लॉयल रहा हूं। मेलबर्न स्टार्स की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’
टॉम करन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। अब बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में भी यह अनुभवी ऑलराउंडर अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा।