Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि रवि बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में भारतीय प्लेइंग XI में शायद जगह ना मिल पाए। बता दें, भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे में है जहां उन्हें तीन मुकाबलों की टी-20, तीन मैच की वनडे और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
टी-20 सीरीज की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से हो रही है। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। भारत की 17 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर्स को जगह मिली है। यह चार स्पिनर्स रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘पिछली सीरीज में कौन प्लेयर ऑफ द सीरीज था- रवि बिश्नोई। आप रवि बिश्नोई को शायद यहां नहीं खिलाना चाहेंगे। क्योंकि अगर आप रवि बिश्नोई को मौका देते हैं तो आपको कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ेगा। पिछली सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज को आप बिल्कुल भी नहीं खिला पाएंगे।
अगर आप रवि बिश्नोई को खिलाते हैं तो आपको कुलदीप यादव को बाहर करना पड़ेगा जो कि बिल्कुल भी सही बात नहीं है। उसके बाद मोहम्मद सिराज की वापसी भी हो चुकी है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप और मुकेश सिंह खेलेंगे। ऐसा मुझे लगता है।’
पहले 6 में कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है: आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें इस सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया है। रवींद्र जडेजा टीम के ही एक भाग है और उपकप्तान है। जडेजा नंबर 7 पर खेलेंगे और मुझे पता है आप क्या सोच रहे हैं, टॉप 6 में कोई भी गेंदबाजी नहीं करेगा। वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे भी है लेकिन वो टॉप 6 में बल्लेबाजी नहीं करेंगे।’