Skip to main content

ताजा खबर

“पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी”- सयाहक अभिषेक नायर ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा

पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी- सयाहक अभिषेक नायर ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा

Jeffrey Vandersay (Pic Source-X)

भारत और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अब तक दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ वहीं दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अभी तक दोनों ही मुकाबलों में भारतीय पारी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लड़खड़ाई है।

दूसरे वनडे में श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहश-नहश कर दिया। हालांकि, इसी बीच भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस हार का ठीकरा कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम की पिच पर फोड़ा है। नायर का कहना है कि विकेट काफी स्पिन ले रहा था और ऐसे में मैच किसी भी तरफ पासा पलट सकता था।

अभिषेक नायर ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा

मैच के बाद अभिषेक नायर ने कहा, यह आश्चर्यजनक था लेकिन आप जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में मैच का पासा किसी भी तरह पलट सकता था क्योंकि पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी। अगर आप पहले मैच पर भी गौर करो तो नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान था। गेंद के पुरानी पड़ जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं था खासकर जब आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हों। कुछ अवसरों पर मुश्किल परिस्थितियों में विशेष कर 50 ओवर के प्रारूप में ऐसा होता है।

भारत के सहायक कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन उन चीजों पर ध्यान देगी जो अभी तक टीम के अनुकूल नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, हमें उन चीजों पर गौर करना होगा जिन पर सुधार करने की जरूरत है। हमें इस पर विचार करना होगा कि लगातार दूसरे मैच में ऐसा क्यों हुआ। पहले मैच में हम कुछ हद तक साझेदारियां निभाने में सफल रहे थे लेकिन इस मैच में हमने लगातार विकेट गंवाए।

नायर ने कहा, मेरा मानना है कि खेल में बल्लेबाजी पोजीशन तभी मायने रखती है जब आप मैच के विभिन्न चरणों में खेल रहे हैं। हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए और तब मध्यक्रम के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। मेरा मानना था कि ऐसा करना सही था और जब यह नहीं चल पाता है तो अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। मेरा मानना है कि अगर मध्यक्रम का बल्लेबाज मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहा हो तो उसे देखते हुए यह फैसला सही था।

আরো ताजा खबर

Steven Smith को आउट करने के बाद, Team India के गेंदबाज ने खो दिया अपना आपा

(Image Credit- Instagram)पर्थ में जारी टेस्ट मैच में Team India ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, वहीं विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज एक-एक कर...

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...