Fans were used to dry the pitch in Pakistan – photos go viral (Source X)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच बारिश के कारण क्रिकेट स्टेडियम और पिच गीली हो गई थी। ऐसे में पाकिस्तान दूसरे टेस्ट से पहले पिच को सुखाने के लिए पंखों का इस्तेमाल किया गया जिसकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
टेस्ट मैच से एक दिन पहले पिच की तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित की गईं, जिसमें देखने को मिलना की मैच के लिए नई पिच तैयार की गई है। साथ ही पिच को सुखाने के लिए स्टेडियम के अधिकारियों ने बड़े-बड़े पंखे लगाए हैं।
इस तस्वीर में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दिखाई दिए जो पूरे मैदान का मुआयना कर रहे हैं और पिच की सतह को ध्यान से देख रहे हैं। यहां देखें वीडियो
पाकिस्तान में पिच सुखाने के लिए पंखों का किया गया इस्तेमाल- तस्वीरें वायरल
The pitch for the second Test match between Pakistan & Bangladesh in Rawalpindi. It’s so “green” 🇵🇰🇧🇩🤯
[via Abu Bakar Tarar] #PAKvBAN pic.twitter.com/mqC6PXWW19
— Zeeshan (Shani) (@ShaniInfluncer) August 28, 2024
🚨 Players including Babar Azam and Shaheen having a look on the pitch pic.twitter.com/gNcHDRGfrc
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) August 28, 2024
बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में हराया
बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज की थी। रावलपिंडी में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 565 रन बनाए। टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 191 रनों की पारी खेली।
मेजबान पाकिस्तान दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 146 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इस वक्त काफी खराब है। शान मसूद की अगुवाई वाली यह टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 6 में से 4 मैच हारने के बाद 8वें पायदान पर है। पाकिस्तान के खाते में फिलहाल 30.56 प्रतिशत अंक हैं और उनके बाद सिर्फ वेस्टइंडीज 18.52 प्रतिशत अंकों के साथ मौजूद हैं।