BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाक के खिलाफ होने वाली टक्कर को अभ्यास मैच मान रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का संग कर रहे हैं CHILL

पाक के खिलाफ होने वाली टक्कर को अभ्यास मैच मान रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का संग कर रहे हैं CHILL

पाक के खिलाफ होने वाली टक्कर को अभ्यास मैच मान रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का संग कर रहे हैं CHILL

(Pic Source X)

जब भी टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो सभी की नजर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पर होती है। जहां ये दोनों खिलाड़ी पाक टीम की जमकर क्लास लगाते हैं, अब एक बार फिर से भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में और ये मैच 9 जून को होगा। लेकिन उससे पहले कोहली पूरी तरह रिलैक्स मूड में हैं और उनका एक वीडियो सामने आया है।

पाक टीम ने किया टूर्नामेंट का बेहद घटिया आगाज

एक तरफ फैन्स पाकिस्तान बनाम विराट कोहली की टक्कर देने का इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर बाबर की टीम पहले ही उलटफेर का शिकार हो गई है। जहां हाल ही में पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच खेला था, इसी पहले मैच में USA ने पाक टीम को मात देते हुए इतिहास रच दिया।

विराट कोहली को टेंशन नहीं है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच की

*टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को होगा टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से।
*उससे पहले विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने।
*वाइफ अनुष्का संग कोहली हुए New York की Garden City में स्पॉट।
*घूमने आया था ये कपल, बाद में हाथ में कॉफी लिए कार में बैठे दिखे कोहली।

ये वीडियो सामने आया है बल्लेबाज विराट कोहली का

USA से कुछ इस तरह हारी थी पाकिस्तान की टीम

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

साल 2022 में कमाल कर दिया था विराट ने

जी हां, साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था, तो कोहली ने बाबर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी और टीम को मैच जीताया था। जहां इस मैच में विराट ने 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली थी और वो नाबाद लौटे थे। इस दौरान उन्होंने Haris Rauf को ऐसा छक्का मारा था, जिसका वीडियो आज भी काफी देखा जाता है। अब देखना अहम होगा की इस बार पाक टीम के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Exit mobile version