Kevin Pieterson and Pakistan Team (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान सभी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा रह सकता है।
बता दें, इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1992 अपने नाम किया था। उस संस्करण में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने हमेशा ही काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।
बता दें, हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान टीम अपनी जगह नहीं बना पाई थी। सुपर 4 के महत्वपूर्ण मैच में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।
केविन पीटरसन ने ‘X’ पर कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका भी वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की दावेदार बन गया है। हेनरिक क्लासेन टीम के सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 को भी अपने नाम किया और यह टूर्नामेंट भी उन्हीं के घर में खेला जा रहा है और इसीलिए वो इसको जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। प्रबल दावेदारों में इंग्लैंड भारत के नीचे ही है और ऑस्ट्रेलिया की बात ही सबसे अलग है। पाकिस्तान की बात की जाए तो उनको हल्के में लेना बहुत ही गलत होगा। वो हमेशा से ही एक बड़ा खतरा रहा है।’
पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है
बता दें, एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है और शायद यही वजह है कि पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।
टीम को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है। भले ही एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को पाकिस्तान अपने नाम ना कर पाया हो लेकिन वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को वो जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।